India vs Bangladesh 3rd T20I: Mahmudullah blames batsmen for defeat in T20I Series| वनइंडिया हिंदी

2019-11-11 23

Bangladesh captain Mahmudullah lamented that his team is not learning from its mistakes and still "have a long way to go" in T20 cricket.Bangladesh have come close to a victory on many occasions but have failed to cross the line, especially against top teams like India losing the T20 series 1-2.

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला नागपुर में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मुकाबले को 30 रनों से अपने नाम कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और शिवम दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी की। एक समय बांग्लादेश को 48 गेंदों में 69 रन चाहिए थे लेकिन मैच अपने नाम नहीं कर पाए।

#IndiavsBangladesh #3rdT20I #MahmudullahRiyad